कानपूर: लॉक डाउन से जोगी समुदाय के लोग हुए दाने-दाने को मोहताज

  • 4 years ago
कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगिन डेरा में प्रतिदिन खाने कमाने और भीख मांगने वाले लोगों के लिए जीवन यापन करना अब बहुत मुश्किल हो गया। 21 दिन के लॉकडाउन की जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही इन गरीबों की चिंताएं बढ़ गई। गेहूं की बाली को भूनकर अपने बच्चों को खिला रहे हैं। गरीबी व आर्थिक तंगी के चलते पूरा गांव परेशान है। लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इनकी सुध नहीं ले रहा है। ऐसे में जोगिन डेरा गांव के लोगों को जीवन अब मुहाल लग रहा है। यहां के रहने वाले कल्लो देवी, छक्कीलाल,शिखा देवी,दुर्वेश कुमार,पीतम नाथ,नायक नाथ ने बताया कि जब से 21 दिन का लॉकडॉउन से लागू हुआ है तब से कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया। भूख के कारण उनका व उनके बच्चों का बुरा हाल है। अभी तक कोई उनकी मदद को नही पहुंचा।

Recommended