इटावा: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए गरीबों को नि:शुल्क भोजन बांटेगी नगर पालिका

  • 4 years ago
जसवंतनगर पालिका द्वार कोरोना बीमारी' के लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए गरीबों को निशुल्क भोजन के पैकिट बांटेगी। पैकिट ई रिक्शा के जरिये गरीबों के घरों पर सीधे पहुंचाए जाएंगे। पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जॉली सहित नपा अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल वितरण होने वाले भोजन का पकवान कार्य मोहल्ला फक्कड़पुरा स्थित पेयजल टंकी परिसर में कराया जाएगा और मोहल्लावाईज ई रिक्शा से गरीबों के घरों पर हाथों में सीधे पहुंचाए जाएंगे। ऐसे लाचार, बेसहारा, और बेरोजगार गरीबों की लिस्ट तैयार की गयी है। पैकिट में 300 से 400 ग्राम मात्रा में खाना होगा। इस सेवा कार्य के लिए नगर के समाजसेवियों का सहयोग भी पालिका ले रही है। पालिका अध्यक्ष सुनील जोली और अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने सहयोग की अपील की है।