शामली: पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को दी कोरोना वायरस की जानकारी

  • 4 years ago
जनपद शामली में पुलिस भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में अफरा-तफरी मची हुई है और कोरोना वायरस से सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपील करने के बाद भारत में 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसके चलते शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि बेवजह सड़कों पर लागू में एवं अपने परिजनों के साथ घर में रहे काम होने पर केवल एक ही परिवार का सदस्य काम के लिए घर से बाहर निकले मगर आदेश के बाद भी कुछ लोग हैं कि बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। इसके बाद जनपद की पुलिस ने सड़कों पर घूमने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाकर ही घर से निकले एवं अपने परिवार के साथ घर के अंदर रहे। इस दौरान पुलिस ने कस्बे में घूम-घूम कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को अपील करते हुए घरों में रहने की भी अपील की।

Recommended