Coronavirus: Modi Government का ऐलान, Construction मजदूरों के खाते में डालेंगे पैसे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Labour Minister Santosh Gangwar on Tuesday asked all State chief ministers to provide financial aid to over 3.5 crore construction workers from ₹52,000-crore construction cess available with them amid COVID-19 outbreak.An advisory has been issued on March 24, by Gangwar to all Chief Ministers, Lieutenant Governors of all the States/ Union Territories.Watch video,

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने जहां लोगों और सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.वहीं दूसरी तरफ कंस्ट्रक्शन मजदूरों को अपने रोजगार का डर सता रहा है...और डर इस बात का भी है कि कहीं उनके पैसे इस बार रुक न जाएं मजदूरों की इसी टेंशन को कम करने के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खातें में फंड भेजने को कहा है. देखें वीडियो

#Coronavirus #SantoshGangwar #COVID19

Recommended