Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को रोकने के लिए जहां मेडिकल साइंस लगातार कवायद कर रहा है, वहीं स्थानीय स्तर पर भी इससे बचाव की कवायद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम ने शहर के सैनिटाइजेशन के लिए हर्बल केमिकल से कीटाणु नाशक दवाई तैयार करके शहर भर में छिड़काव की प्रक्रिया शुरू की है। आज निगम के अमले ने शहर के कई इलाकों में निगम के टैंकरों, छोटे वाहनों और छिड़काव मशीनों के जरिए हर्बल केमिकल का छिड़काव किया। शहर में छिड़काव से पहले निगम ने अपने परिसर मे सभी वाहनों का परीक्षण और दवाई की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया था। साथ ही यह भी तय किया गया था कि इस दवाई से किसी भी तरह का कोई नुकसान क्षेत्रीय लोगों को ना हो, ताकि किसी भी तरह की गफलत ना फैले। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते इंदौर शहर को भी लॉकडाउन किया गया है। यहां स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। साथ ही बाहर निकलने वालों पर भी सख्ती बरती जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended