Coronavirus : Rajasthan में एक लाख लोगों को Quarantine करने की तैयारी, निर्देश जारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In view of the rising infection of Corona virus in Rajasthan, Ashok Gehlot is now preparing to quarantine one lakh people of the state. For this, fixing the number of beds in hospitals in all districts across the state, they have been instructed to identify them and reserve them for the corona victims.

राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अशोक गहलोत अब प्रदेश के एक लाख लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी में है। इसके लिए पूरे प्रदेश में सभी जिलों में अस्पतालों में बेड्स की संख्या तय करते हुए उन्हें चिन्हित कर कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।

#Coronavirus #Covid19