शामली: जनता कर्फ्यू में जनता संग व्यापारीयों का मिला साथ

  • 4 years ago
पीएम की अपील पर लगाए गये जनता कर्फ्यू को शामली में पुरज़ोर समर्थन मिला है। शामली, कैराना, कांंधला..थाना भवन सहित तमाम कस्बों में व्यपरियो ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।इतना ही नही आम जन भी सुबह से लेकर अब तक अपने घरों से बाहर नही दिखाई दिये है। ठेली रेहड़ी से लगाकर फैक्टरी मालिको तक ने जनहित में लगाये गए जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और आमजन अपने घरों में दुबके रहे और बाहर निकलने से परहेज करते नजर आए। तस्वीर शामली और थाना भवन कांंधला कैराना कस्बे की है, देखिये किस तरह से पूरे के पूरे बाजार एक तरफा बन्द है, एक भी इंसान सड़क पर नही दिखाई दे रहा है। ये असर पीएम की अपील पर लगाये गए जनता कर्फ्यू का है। 

Recommended