Bulletin exclusive : लखनऊ में कनिका कपूर के अपार्टमेंट में लॉकडाउन, दवाई का छिड़काव

  • 4 years ago
लंदन से कोरोना वायरस के संक्रमण में आईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की एक करतूत ने शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर को दहशत में ला दिया। कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनकी पूरी इमारत में खौफ का माहौल बन गया है। शनिवार को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों ने इमारत में जाकर पूरी इमारत को सैनिटाइज का छिड़काव किया और प्रशासनिक अधिकारीयों के आदेश पर अपार्टमेंट में लॉकडाउन किया गया हैं। इतना ही नहीं कनिका कपूर के साथ जो अतिथि आए थे उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है। गैर जिम्मेदारी और ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के लिए कनिका पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।