अयोध्या: कोरोना वायरस को भगाना है दूर तो हम सबको होना होगा एक साथ

  • 4 years ago
कोरोना वायरस की जागरूकता को लेकर जिलाधिकारी व जिला प्रशासन की तरफ से अभियान चलाकर लोगो को पम्पलेट बांटकर व जगह-जगह पोस्टर लगवाकर जागरूक किया जा रहा है। तथा सूचना हेतु कंट्रोल रूम डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव 9453116001 तथा 9415774433 का नम्बर जारी किया गया है। यदि किसी को भी सर्दी, जुखाम एवं बुखार की शिकायत हो, तो अविलम्ब नजदीकी चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की सलाह लें। यदि आपके आस पास कोई भी व्यक्ति हाल फिलहाल में विदेश से आया है व संक्रमित प्रतीत होता है, तो तत्काल कन्ट्रोल रूम के उक्त नम्बरो सहित *यू.पी. 112 पर भी सूचना दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त मीडिया सेल सी.यू.जी. नम्बर 7839860554 पर भी सूचना व लोकेशन शेयर कर सकते हैं जिससे चिकित्सक टीम द्वारा उचित समय पर संक्रमित व्यक्ति तक पहुँचकर उसकी मदद किया जा सकें।