कैराना: सीएचसी पर जनरल OPD हुआ बंद, 3 1मार्च तक गैरजरूरी OPD व जांच स्थगित

  • 4 years ago
तेज़ी से अपना पैर जमा रहे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी पर जनरल ओपीडी बंद कर दी हैं। केवल नजला, खांसी व बुखार के मरीजों की सीएचसी पर इमरजेंसी में जांच की जाएगी। चीन के बाद भारत में अपने पैर पसार रहा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाएगी। 31 मार्च तक गैरजरूरी ओपीडी व जांच को स्थगित कर दिया गया हैं। यह इसलिए किया है कि जिससे अस्पतालों में भीड़ ने लग सके। शामली सीएमओ संजय भटनागर के निर्देश पर कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गैर जरूरी ओपीडी व जांच को स्थगित कर दिया हैं ‌। अस्पताल में गैरजरूरी ओपीड बंद करने के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। डॉ भानु प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गैरजरूरी ओपीडी 31 मार्च तक बंद कर दी गई हैं। यह इसलिए किया गया हैं ताकि अस्पतालों में ज्यादा भीड़ एक जगह इकट्ठी न हो तथा किसी को भी कोरोना जैसी बीमारी का सामना न करना पड़े।