Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
कोरोना का भय लोगों को इतना सता रहा है कि दवा दुकानों में बिक है नकली समान का भारी भरकम राशि का भुगतान करने से गुरेज नही कर रही जनता। इससे नकली उपकरण बनाने वालों लाटरी निकल गई और करोड़ों की राशि इन नकली सामना बेचने वालों की तिजोरी कैद हो गई। जनता को ठगने के मामले को लेकर एमपी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव संघ के तत्वावधान में एमआर की टीम ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही कहा कि नगर के मेडिकलों में नकली सेनेटाइजर एवं घटिया क्वालिटी के सुरक्षा उपकरणों में रोक लगाई जाये वहीं इन उपकरणों के दाम जनता से उचित लिये जाय साथ ही जनता को यदी लगे कि उसके धोखा किया गया तो अपनी रिपोर्ट लिखा सके और जिला मेडिकल चीफ के द्वारा तत्काल संबंधित मेडिकल में करवाई कर एफआईआर दर्ज कराया जाए ताकी जनता लूटने से बच सके।

Category

🗞
News

Recommended