हाथरस: लोगों ने किया राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, पुलिस ने 1 को पकड़ा

  • 4 years ago
हाथरस जिले में पांच लोगों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के बाद उसकी हत्या कर मास खाने का मामला सामने आया है। वंही थाना पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर मामले में कार्यवाही करते हुये मोर की हत्या कर मास खाने वाले पांच लोगो में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के बकायन गांव का है। यहां बीती 18 मार्च की दोपहर गांव के बाहर स्थित आम के बाग में गांव के ही पांच लोगो ने एक जुट होकर राष्ट्रीय पक्षी मोर शिकार करते हुये पहले तो उसकी हत्या की उसके बाद पांचो लोगो ने मोर के मास को खा लिया। वंही इस पुरे मामले की शिकायत बाग स्वामी द्वारा थाना हसायन पुलिस से की गई। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये पांचो लोगो में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों गिरफ़्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।