कोरोनाः मास्क नहीं है तो घबराईए मत, इस तरीके से रुमाल से बनाईए बेहतरीन मास्क

  • 4 years ago
कोरोना की ने पूरे देश में अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसे में जब भी आप किसी संक्रमित व्यक्ति ने मिले तो खुदका बचाव करना बेहद जरुरी है। ऐसे में सभी लोग संक्रमण से बचने मास्क का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन अगर आप मास्क पहनना भूल गए है या आपके पास मास्क नहीं है तो घबराने की जरुररत नहीं है। इस वीडियो में देखिए रुमाल से मास्क बनाने का बेहद सरल तरीका।