Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
झांसी: बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले दो सगे भाइयों को आज मोहल्ले के व्यक्तियों द्वारा मामूली बात को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम अपने घर पर मौजूद था। वहीं शुभम का भाई घर के दरवाजे पर खड़ा हुआ था। उसी समय गली से गुजरता हुआ राहुल आकाश को पल्सर गाड़ी से टक्कर मारता हुआ निकला। जिसका विरोध आकाश ने किया इसके बाद राहुल गाड़ी से उतरा और आकाश को मारने लगा। भाई को पिटता हुआ देखकर शिवम भी बाहर आ गया इतने में राहुल ने अपने पिता नेमीचंद दिलीप और चंदन को भी वहां बुला लिया। जिसके बाद इन चारों लोगों ने दोनों भाइयों की लाठी-डंडों और सरियों से मारपीट कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। बबीना थाने की पुलिस ने 323 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पीड़ितों का आरोप है कि आकाश की हालत ज्यादा खराब है और उसको गंभीर चोटें आई हैं उसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में लीपापोती करते हुए छोटी धाराएं लगाकर मामले को निपटाने का प्रयास किया। इसी के चलते आज शिवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचा और एक शिकायती पत्र देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई।

Category

🗞
News

Recommended