झाँसीः चोरी के मोबाइल समेत पुलिस की पकड़ में आए शातिर चोर
  • 4 years ago
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी डी प्रदीप कुमार के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 36 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। कल रात्रि स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह के साथ उपनिरीक्षक मोहनलाल दीक्षित, उपनिरीक्षक बाली सिंह भदौरिया हमराह बल के साथ अंजनी माता मंदिर रोड पर नारायण बाग चौकी के पास गश्त कर रहे थे तभी सूचना मिली कि तीन शातिर चोर देखे गए हैं मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने अजय अहिरवार, शाहरुख खान और आजाद अहिरवार नामक 3 संभावित आरोपियों को पकड़ा, गहन पूछताछ के बाद जिनके पास से चोरी के 36 मोबाइल बरामद हुए। यह मोबाइल आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये थे जिसमें अजय अहिरवार के पास 3 मोबाइल, अभियुक्त शाहरुख खान के पास से 5 मोबाइल और अभियुक्त आजाद अहिरवार के पास से 28 मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने अपराधों को स्वीकार करते हुए बताया कि हम तीनों मित्र हैं और एक साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, अपराधी चोरी के मोबाइल बेचकर अपना परिवार का भरण पोषण करते थे और अपने शौक भी पूरे करते थे।
Recommended