जोधपुर के विजय निकुब ने बनाई वॉकिंग साइकिल, एक्सरसाइज के साथ-साथ सफर का भी आनंद

  • 4 years ago
vijay-nikub-of-jodhpur-made-walking-cycle-exercise-along-with-enjoy-the-journey-

जोधपुर। किसी में टैलेंट की कमी नहीं होती है, लेकिन हमें बस उसे पहचानना पड़ता है। भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, यहां के युवा आए दिन नए-नए आविष्कार करते रहते हैं।

हम आपको एक ऐसे युवा के बारे में बताएंगे, जिसने वॉकिंग साइकिल का आविष्कार कर दिया है। जिसकी खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जोधपुर के रहने वाले विजय निकुब ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर एक ऐसी साइकिल का निर्माण किया है। व्यक्ति अपने शरीर की एक्सरसाइज भी कर सकेगा और साथ-साथ साइकिल चलाने का भी लुफ्त उठा पाएगा। विजय निकुब ने बताया कि इस साइकिल को बनाने में उनका 35 से 40 हजार तक का खर्चा आया है। साथ ही यह साइकिल व्यक्ति खड़े-खड़े चला सकता है। इसके नीचे पैनल लगा हुआ है, जिसकी सहायता से आदमी खड़े खड़े एक्सरसाइज भी कर सकेगा।