Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Coronavirus के ख़तरे को लेकर पिछले 2 महीनों से ज़्यादा वक़्त से हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की रिपोर्ट आपको दिखा रहे हैं. केरल में भी Corona के तीन मरीज़ मिले थे लेकिन अब वो तीनों स्वस्थ हैं, मगर कल Coronavirus का ख़तरा राजधानी Delhi तक पहुंच गया. कल Delhi और Hyderabad के दो मरीजों में Corona इन्फेक्शन की पुष्टि हुई.दिल्ली के मरीज़ की वजह से Agraरा में भी 6 लोगों को Corona Infection होने का शक है. Delhi के शख़्स की पार्टी में नोएडा के स्कूल के बच्चे भी पहुंचे थे. इसकी वजह से नोएडा के एक स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. Corona के ख़तरे से निपटने के लिए सरकार ने कई तैयारियां की हैं. वहीं दूसरी तरफ़ Corona को लेकर सियासत भी हो रही है. Rahul Gandhi Corona के ख़तरे को सरकार के लिए इम्तिहान बता रहे हैं. ये भी नसीहत दे रहे हैं कि सरकार अपना समय बर्बाद न करे. दूसरी तरफ़ PM Modi कह रहे हैं कि Corona की वजह से दहशत में आने की ज़रूरत नहीं हैं.
#Coronavirus BabaRamdev SeedhaSawal

Category

😹
Fun
Be the first to comment
Add your comment

Recommended