Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ग्वालियर रोड पुलिस चौकी के सामने खड़ी एम्बुलेंस में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग दर्द से करहता रहा,लेकिन शराब के नशे में डूबा एम्बुलेंस का चालक उसे रास्ते पर ही छोड़कर भाग निकला। ललितपुर जिले के रहने वाले एक बुजुर्ग को बीते दिन लकवे का अटैक आ गया था,जिसके बाद उसके शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। मरीज के तीमारदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ललितपुर से चिकित्सक की सलाह पर अपने मरीज को इलाज के लिए प्राइवेट एम्बुलेंस से ग्वालियर ले जा रहे थे। आरोप है कि जब वह बबीना स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचने वाले थे तभी एम्बुलेंस दुर्घटना का शिकार होते होते बची,जिसे उन्होंने संयोग मानकर नज़रंदाज़ कर दिया। मरीज के पुत्र का कहना है कि ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास जब दोबारा एम्बुलेंस एक ऑटो से टकराई तब उन्हें चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का शक हुआ। ग्वालियर रोड चौकी के ठीक सामने जब उसने एम्बुलेंस रुकवाकर ड्राइवर से शराब पीकर वाहन चलाने का सवाल किया तो वह उन्हें लघुशंका का बहाना बनाकर एम्बुलेंस वहीं छोड़कर भाग निकला और फिर वापस नहीं आया। मरीज के तीमारदारों ने जब एम्बुलेंस के मालिक से घटना बताई तो पहले उसने उल्टा मरीज के परिजनों को धमकाने की कोशिश की,पिछले 4 घंटे से एम्बुलेंस चालक के वापस न आने और उसके मालिक के छलावे के चलते मरीज की हालत खराब होते देख उसके परिजन पुलिस चौकी जा पहुंचे जहां उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद ग्वालियर रोड पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अजमेर सिंह भदौरिया ने उन्हें ग्वालियर तक पहुचाने का प्रबंध करते हुए उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया।

Category

🗞
News

Recommended