मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच 13 मार्च के सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर ली है. राज्यपाल से मुलाकात में कमलनाथ ने राज्यपाल से निवेदन किया कि कांग्रेस के जिन विधायकों को कैद किया गया है उनको कैद से छुड़ाया जाए और वापस लाया जाए. कोरोनावायरस को लेकर पूछ गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ‘यहां राजनीति में कोरोनावायरस हो गया है.’ वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 16 मार्च से जो विधानसभा सत्र शुरू होना है सीएम कमलनाथ इसे टलवाने की कोशिश कर रहे हैं.