साइकिल सवार की पानी भरे गड्ढे में गिरकर मौत।

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में को बीकापुर के तिवारीपुर के तेलिया गढ़ तिराहे के समीप साइकिल सवार विद्या पांडे 65पानी भरे गड्ढे में गिरा मौत। शाम करीब 5 बजे सायकिल सवार विद्या प्रसाद पांडेय पुत्र राम उदित पांडेय निवासी ग्राम पूरे सीताराम तिवारी धेनुवाँवा की सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई ग्राम प्रधान श्याम लाल विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक विद्या प्रसाद पांडेय किसी काम से अपने साइकिल पर बीकापुर बाजार जा रहे थे। अचानक चक्कर आ जाने के कारण लड़खड़ा कर साइकिल सहित पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। और साइकिल से दबे होने के कारण पानी के अंदर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा शव को देखे जाने पर पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और डायल 112 भी पहुंची। हल्का दरोगा रामबचन राम ने बताया कि परिजनों और ग्रामप्रधान के शव का पोस्टमार्टम न कराने के निवेदन पर शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

Recommended