Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
जसवंतनगर रेलमंडी कचौरा मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल डाला। इससे बाइक चालक व पीछे बैठा युवक दोनों घायल हो गये। घटना के बाद चालक टैक्टर लेकर फरार हो गया। घायलों को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा है। चौबिया थाना क्षेत्र के हिधपुर निवासी 45 शौकीन पुत्र कामता प्रसाद के साथ उनके मित्र 32 वर्षीय राजू पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला सती किशनी बाइक सवार होकर मन्दिर दर्शन को चित्राहाट जा रहे थे वे जसवंतनगर रेलमण्डी कचौरा मार्ग उपरगामी रेलवे पुल समीप पहुंचे ही थे उसी समय आ रहे बालू लदे बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। धक्का लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए और कुचलते हुए ट्रैक्टर निकल गया। जिससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए हादसे के बाद टैक्टर चालक वाहन लेकर भाग गया। तड़प रहे दोनो घायलों को राहगीरों ने एम्बुलेंस द्वारा सैफई इलाज को भेजा है।

Category

🗞
News

Recommended