गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल को उनके साथियों से ही पैसों के लिए हुई कहासुनी,लगाएं गंभीर आरोप

  • 4 years ago
uttar pradesh chitrakoot gulabi gang member beat sampat pal

चित्रकूट। देश-विदेश में प्रसिद्ध पा चुकी गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल शुक्रवार को अपने ही साथी महिलाओं के आक्रोश का शिकार हो गईं। उनकी साथियों ने उनके साथ अभद्रता की। आक्रोशित कुछ महिलाओं ने नगरपंचायत के घेराव करने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया। साथी महिलाओं का आरोप था कि 500 रुपये का लालच देकर धरना प्रदर्शन में ले जाती हैं और कुछ को पैसा दिया जाता और कुछ को नहीं।