Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
दिल्ली हिंसा में धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है। अबतक 53 लोग के मारे जाने की पुष्टी की गई है और 200 से ज़्यादा लोग घायल हैं।वहीं कुछ लोग लापता हैं जिनकी तालाश पुलिस कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मोबारक अली 22 फरवरी से ही लापता हैं।
रेशमा के मुताबिक़ पुलिस थाने में मोबारक अली की 20 पासपोर्ट साइज़ फोटो, आठ फुल साइज़ फोटो और तीन लार्ज साइज़ फोटो की मांग की थी, जो उन्होंने जमा करवा दी हैं। इसके बाद पुलिस ने एक रिपोर्ट उनके हाथ में थमा कर वापस भेज दिया, जबिक बाद में उस रिपोर्ट को भी पुलिस ने वापस ले लिया। इस चक्कर में मोबारक अली की पत्नी परेशान हैं जबकि उनके पति का कोई सुराग अबतक नहीं मिल पाया है।
देखिये गोन्यूज़ संवाददाता राहुल गौतम ने मोबारक अली की पत्मी रेशमा से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com

Category

🗞
News

Recommended