Javed Akhtar को Delhi Violence पर विवादित बयान देना पड़ा भारी| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Famous lyricist Javed Akhtar has been overshadowed by the statement in the case of communal violence in Delhi. Based on one of his statements, a complaint has been filed in Begusarai court of Bihar. In which case has been filed against Tahir Hussain in court for questioning police action. Taking this matter seriously, the court has fixed this matter for hearing. The hearing of the case has been fixed on 25 March.

दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बयान देना मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को भारी पड़ गया है. उनके एक बयान को आधार बनाते हुए बिहार के बेगूसराय कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसमें ताहिर हुसैन पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले को सुनवाई के लिए निश्चित की है. मामले की सुनवाई 25 मार्च को तय की गई है.

#Javed Akhtar #DelhiViolence #DelhiPolice