दिल्ली हिंसा बड़ा मुद्दा, इसपर चर्चा ज़रूरी : अधीर रंजन चौधरी

  • 4 years ago
दिल्ली हिंसा को लेकर लगातार दो दिनों से संसद में हंगामा जारी है। विपक्षी दल दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। गोन्यूज़ से बात-चीत में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि फिलहाल हमारा बड़ा मुद्दा दिल्ली हिंसा ही है जिसमें मारे गए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो, उसके बाद ही किसी मुद्दे पर बात होगी।
संसदीय बैठक में पीएम मोदी के बयान पर उन्होंने कहा कि वो संसद में आएं और सबूत दें और साबित करें कि विपक्षी नेताओं की बयानबाज़ी के कारण दंगा हुआ। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये भी बताएं कि दिल्ली में हुई हिंसा पर उनकी नींद तीन दिनों बाद खुली थी। साथ ही सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाले ट्वीच पर अधीर रंजन चौधरी ने तंज़ कसा और कहा कि सोशल मीडिया छोड़ने से ज़िम्मेवारी ख़त्म नहीं होगी।
देखिये हमारे सहयोगी अजय झा ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com