At the inauguration of the NSG Campus in Kolkata, Home Minister Amit Shah said that those who want to divide the nation and stop its peace should be afraid of the presence of the NSG. Amit Shah said that we will not allow anyone to disturb our peace and whoever takes the life of the soldiers will have to pay it.
कोलकाता में एनएसजी कैंपस के उद्घाटन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग राष्ट्र को विभाजित करना चाहते हैं और इसकी शांति को रोकना चाहते हैं, उन्हें एनएसजी की उपस्थिति से डरना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि हम किसी को भी अपनी शांति में खलल डालने की इजाजत नहीं देंगे और जो भी जवानों की जान लेगा, उसे इसका भुगतान करना पड़ेगा।