सुल्तानपुर: बालिका का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

  • 4 years ago
सुल्तानपुर में नाबालिग बालिका का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि दो दिन पूर्व गांव के ही एक युवक ने नाबालिक युवती की अश्लील फोटो खींचकर उसके परिवारीजनों के मोबाइल पर भेज दिया। पीड़िता की बहन ने इसकी शिकायत मोतिगरपुर पुलिस से की। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के हस्तक्षेप पर मोतिगरपुर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी थी। एएसपी ग्रामीण शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी युवक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

Recommended