सुल्तानपुर: मार्च महीने से आधुनिक हथियारों से लैस होंगे जवान

  • 4 years ago
सुल्तानपुर जिले की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी। इसके तहत पुलिस ट्रेनिंग स्कूल अमहट से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 419 सिपाहियों की परीक्षाएं आयोजित कर सीखी गई विधाओं को परखा जा रहा है। मार्च महीने में यह सिपाही रोड पर उतरकर कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालते नजर आएंगे। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलबीर सिंह ने बताया कि इन सिपाहियों को प्रशिक्षण में शामिल परंपरागत विधाओं से हटकर अत्याधुनिक तौर तरीकों से अपराध से निपटने के लिए तैयार कराया गया है। तकनीकी का जमाना होने के चलते बदमाशों ने अपराध के तौर तरीकों में भी बदलाव कर दिया है। साइबर अपराध को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, इसलिए इन आरक्षियों को साइबर एक्सपर्ट के जरिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया गया है। बदमाश भी अत्याधुनिक पिस्टलों व असलहों का प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए उनका मुकाबला करने के लिए पुलिस खेमे में थ्री नाट थ्री असलहे की विदाई कर इंसास राइफल को लाया गया है। जवानों को एके 47, एमपी-5 व ग्लाग पिस्टल चलाना सिखाया गया है। बीट पुलिसिंग के बारे में भी जवानों को प्रशिक्षित किया गया है। दंगा, उपद्रव व आगजनी जैसी घटनाओं से भी निपटने के लिए इन्हें प्रशिक्षित किया गया है।

Recommended