फ़िल्म अभिनेता किरण कुमार ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बात, सुनिए

  • 4 years ago
तेजाब, खुदा गवाह, धड़कन , सपूत सहित कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिये अपना सिक्का जमाने वाले फिल्म अभिनेता किरण कुमार इंदौर में आज मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने इंदौर शहर की जमकर तारीफ की और शहर में होने वाले आईफा अवार्ड को लेकर भी अपनी राय रखी। अपने निराले अंदाज से जाने जाने वाले फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने पत्रकारों के सामने अपने कई तरह के अनुभव साझा किए। उन्होंने इंदौर की जमकर तारीफ की और शहर में होने वाले आइफा अवार्ड को लेकर सीएम कमलनाथ की भी सराहना की। एक निजी शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने आये किरण कुमार ने कहा कि वह देश के सभी प्रधानमंत्रियों पर एक पोलिटिकल शो करने जा रहे है लेकिन वह राजनीति का हिस्सा नही बनना चाहते। उन्होंने बॉलीवुड शब्द को लेकर कहा कि इसे हिंदी फिल्म जगत कहे बॉलीवुड नही, नजाने किसने हिंदी फिल्म जगत को बॉलीवुड शब्द दिया है , हम हॉलीवुड से ज्यादा फ़िल्म देते है, वह बोले कि हम वर्ष में करीब 2 हज़ार फिल्मे देते है जबकि होलीवुड 600 फिल्मे बनाता है। हम हॉलीवुड से बड़े है। इस दौरान किरण कुमार ने इंदौर के खानपान को लेकर भी तारीफों के पुल बांधे और कहा कि मैं यहां से कई खाने की चीजें मुंबई मंगवाता हूं । और भी कई सवालों के जवाब किरण कुमार ने बेबाकी से दिए।