भोपाल: लापरवाहीपूर्वक किया जा रहा विद्युत तार बदलने का काम

  • 4 years ago
भोपाल राजधानी में इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा जर्जर तारों को बदलने का काम चल रहा है। ऐसे में कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा यंत्र की सीडी के सहारे सड़क के बीचो-बीच खंभे पर चढ़ जाते हैं, ना ही कोई सूचक यंत्र होता है कि आगे विद्युत विभाग का काम चल रहा है इससे विद्युत विभाग के कर्मचारी चोटिल हो सकते हैं। ऊपर भी वह किसी प्रकार की सुरक्षा तरीकों से लैस नहीं दिखे ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही जान पर बन सकती है।