Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
बच्चों ने स्कूल के वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। शनिवार को कैराना नगर के मोहल्ला पटटोवाला स्थित एन ए पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव अंबा पैलेस में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के साथ साथ शिक्षा व सामाजिक सुधार पर कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का संचालन मिस ज़रीन उस्मानी ने किया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में एसडीएम मणि अरोरा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। बच्चों ने एकांकी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम अपराध, मोबाइल से बच्चों को दूर रखने आदि पर लोगों को जागरूक किया। बच्चों के देश भक्ति गीत, एकल गीत, मिक्स सांग डांस,फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन और हंसी वाले प्रोग्राम आदि पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। कक्षा प्ले से आठ कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाई साथ ही मनमोहक रंगोली बनाई। अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम मणि अरोरा ने स्टेज पर पहुंचकर स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की बधाई दी वहीं एसडीएम मणि अरोरा ने अपना स्कूली बचपन याद करते हुए सॉन्ग गाया। उन्होंने कहा कि स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम देख कर उनको अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई हैं। उन्होंने सभी बच्चों से कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की। वहीं एसडीएम ने स्वयं स्टेज पर एक देश भक्ति गीत भी सुनाया स्टेज पर एक देशभक्ति गीत भी सुनाया तो बच्चों के अभिभावकों की तालियों से होल गूंज उठा। इस अवसर पर अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Comments

Recommended