दिल्ली में एक वर्ग किलोमीटर में रहते हैं 13,000 लोग, अरूणाचल प्रदेश में सिर्फ 18

  • 4 years ago
वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार 2019 में देश की आबादी 133 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। ज़ाहिर है इससे देश के संसाधनों पर भारी असर पड रहा है। रिपोर्ट ये भी बताती है की देश में पापुलेशन डेंसिटी यानि जनसँख्या घनत्व पिछले कुछ सालो में ज़बरदस्त तरीके से बढ़ा है। 2011 में जहा 368 लोग एक वर्ग किलोमीटर में रहते थे, जोकि 2019 में बढकर 411 के आंकड़े तक पहुंच गया है। कुछ राज्यों में तो एक वर्ग किलोमीटर में 13 हज़ार से ज्यादा लोग रहने को मजबूर है।

more @ gonewsindia.com

Recommended