उन्नाव: मुरैता प्राचीन गांव में आयोजित किया गया भव्य ग्रामोत्सव और जागरण

  • 4 years ago
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मन्दिरों में भक्तों का सैलाब देखने को मिला वहीं उन्नाव के मुरैता प्राचीन गांव में श्री बाबा बत्तेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में तृतीय ग्रामोत्सव एवं विशाल जागरण का आयोजन कराया। जिसमें जागरण पार्टी के कलाकारों ने सुरीले भजनों एवं मनमोहक व आकर्षक झाकियों की ललक दिखाकर भक्तों का दिल जीत लिया। इस ग्रामोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में आये पुरवा ब्लॉक प्रमुख शिव बहादुर पटेल, भाजपा नेता संजय शुक्ला ने ग्राम प्रधान सीमा कुशवाहा द्वारा निर्मित इन्टर लॉकिंग रोड का शिलान्यास किया साथ ही जनसुदाय को सम्बोधित किया।