Modi Cabinet: Fetus खरीदने-बेचने पर लगेगा 10 lakh fine,12 years की जेल भी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Union Cabinet on Wednesday approved the Assisted Reproductive Technology Regulation Bill, 2020, in which important provisions have been made for the protection of reproductive rights of women. In this bill, punishment has also been made against those who sell embryos. Any doctor or non-professional people who do this work will be fined Rs 10 lakh. If he is caught again while doing so, he will also be given a sentence of 12 years.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सहायक प्रजनन तकनीक विधेयक यानि कि Assisted Reproductive Technology Regulation Bill, 2020) को मंजूरी दी, जिसमें महिलाओं के प्रजनन अधिकारों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किये गए हैं. इस विधेयक में भ्रूण की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ भी सजा का प्रावधान किया गया है. जो भी चिकित्सक या गैर पेशेवर लोग यह काम करेंगे, उन पर पहले 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. अगर वह ऐसा करते हुए दोबारा पकड़े गए तो 12 साल की सजा भी दी जाएगी.

#ModiCabinet #Fetus