1902_Sachin Tendulkar Laureus World Sports Awards_HINDI

  • 4 years ago
खेल की दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड्स में एक लॉरियस अवार्ड में सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम को अवॉर्ड मिला है.

2011 वर्ल्ड कप में जीत के बाद सचिन को भारतीय टीम ने कंधे पर उठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया था. इसी लम्हे को बीते 20 साल में खेलों के सबसे शानदार पल (sporting moment of last 20 years) का अवॉर्ड मिला. भारतीय टीम और सचिन के लिए ऐतिहासिक और यादगार रहे इस मोमेंट को सबसे ज्यादा वोट मिले.