गोंडा: दाहसंस्कार में शामिल होने जा रही पिकअप पलटी, दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल

  • 4 years ago
गोंडा जिले के खरगूपुर थाना अन्तर्गत गोंडा बहराइच मार्ग स्थित मल्ला पुर ग्राम के निकट दाहसंस्कार में शामिल होने जा रही पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें सवार 8 लोग घायल हो गए। जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से चोटिल हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल राज करन ने बताया कि उनके रिश्तेदार हरिशंकर निवास खिरौरा मोहन के यहां किसी की मृत्यु हो गई थी। उन्हें के दाहसंस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे थे। मल्ला पुर के पास पिकअप गाड़ी के सामने एक अचानक मवेशी आ गया। जिस को बचाने के चक्कर मे पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल लोगो को 108 के एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

Recommended