मानसिक और शारीरिक जरूरतों के लिए जब हम किसी के साथ रहते हैं तो वो काफी खुशी देता है लेकिन जब भी बात एक-दूसरे को समझने की आते है तो प्यार 'कॉम्प्लिकेटेड' हो जाता है। आज कल अधिकतर लव रिलेशनशिप इसी दौर से गुजर रहे हैं। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल 2' भी एक ऐसे ही रिश्ते की कहानी है। 11 साल पहले इस फिल्म का पहला पार्ट आया था जिसमें दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान दो अलग-अलग समय की लव स्टोरी लेकर आये थे। 11 साल पहले वाले फॉर्मेट को बरकरार रखते हुए इम्तियाज अली लव आजकल लेकर आये हैं। प्यार के दिन पर रिलीज हुई फिल्म लव आज कल अगर देखने जा रहे हैं तो जान ले कैसी है फिल्म..