भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में मिली करारी हार के बाद अब टेस्ट सीरीज में खेलना है। टीम के नियमत ओपनर रोहित शर्मा चोटिल हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल का जोड़ीदार कौन होगा ये बड़ा सवाल है। भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा शुभमन गिल को मौका दिए जाने की बात कही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस मैच में मयंक अग्रवाल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत कौन करेगा इसको लेकर काफी बातें की जा रही है। रोहित शर्मा टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल होने की वजह से वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर है
हरभजन सिंह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “शुभमन को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वो बतौर रिजर्व ओपनर टीम के साथ काफी दिनों से हैं। टेस्ट मैच में बिना खेले वो टीम के साथ चल रहे हैं। शुभमन के बारे में हरभजन ने कहा, उन्होंने जिस भी जगह जाकर खेला है बहुत सारे रन बनाए हैं। मुझे लगता है मयंक के साथ शुभमन को टेस्ट में पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
Be the first to comment