उज्जैन सम्भाग की पहली महिला क्रिकेटर जिसने लगाया शतक, बोली-मेरा सपना है क्रिकेट

  • 4 years ago
अंडर 16 इंटर जोन महिला क्रिकेट में नाबाद शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि अर्जित करने वाली क्रिकेटर लक्षिता माहेश्वरी का बुधवार को देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने स्वागत किया। लक्षिता उज्जैन संभाग की पहली महिला क्रिकेटर है जिसने यह उपलब्धि पाई है। लक्षिता ने पिछले दिनों रायपुर में मप्र की टीम से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी। वह दो साल से स्कूल नेशनल खेल रही है। स्टेट कैप्टन रह चुकी है। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन में वह क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं। बुधवार को जब वह देवास आईं तो डीडीसीए ने उसका स्वागत किया।  कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में समारोह आयोजित किया गया। अपनी उपलब्धि पर लक्षिता ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है। क्रिकेट निरंतरता का नाम है। मेरा सपना ही क्रिकेट है। इसलिए लगातार प्रैक्टिस कर रही हूं।  घर पर भी सभी पॉजिटिव हैं।