Kamya Punjabi dances her heart out with beau Shalabh Dang & son Ishaan at their reception । Boldsky

  • 4 years ago
TV actress Kamya Punjabi took seven rounds of marriage with Shalabh Dang on Monday i.e. February 10. Now after the wedding, the wedding reception of the actress was held. During this time, his close friends reached this reception. A video of the reception is going viral on social media, to see that Kamya is unable to stop herself from watching the Punjabi dhol and is seen dancing fiercely with her husband and friends. During this time, Kamya was wearing a green lehenga, open hair, red bangle in her hand. Let me tell you, Kamya is married to a divorced man at the age of 40.

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सोमवार यानी 10 फरवरी को शलभ डांग के साथ शादी के सात फेरे लिए। अब शादी के बाद एक्ट्रेस का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था। इस दौरान उनके करीबी दोस्त इस रिसेप्शन में पहुंचे थे। रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि काम्या पंजाबी ढोल बजता देख खुद को रोक नहीं पाती हैं और पति और दोस्तों के साथ उस पर जमकर नाचती दिखाई देती हैं। इस दौरान काम्या ने ग्रीन लहंगा, खुले बाल, हाथ में लाल चूड़ा पहना हुआ था। बता दें, काम्या ने 40 की उम्र में तलाकशुदा शख्स के साथ शादी की है।

#KamyaPunjabiReception #KamyaPunjabiDance

Recommended