हैंडपंप और बच्चों के खाने के लिए रखे चावल में मिला दिया जहर, शिक्षिका के मुंह से निकलने लगा झाग

  • 4 years ago
bihar-motihari-some-unknown-persons-melt-poison-in-handpump

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा प्रखंड के नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शरारती तत्वों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है, जिससे कई बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी। हालांकि प्रधानाध्यापक और शिक्षिका की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने स्कूल के चापाकल और खाना बनाने के लिए रखे गए चावल में जहर मिला दिया।

Recommended