हडताल , बिहार के शेरे दिल क्रांतिकारी शिक्षक बंधुओं का नारा है, 17 फरवरी से हड़ताल को सफल बनाना है । बिहार के 75 हजार विद्यालय को बन्द करने है ।
हौसला अगर बुलंद हो मंजिला दुर नहीं । 2015 के हड़ताल से सीख लेकर 17 फरवरी 2020 में विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी कर हड़ताल को सफल बनाना है। हड़ताल के व्यापक रूप रिपोर्ट रूपरेखा को देखते हुए सरकार भी सहमी हुई है। हमारे आदरणीय नेताजी को बातचीत कर समस्या का समाधान करने हेतु निमंत्रण निमंत्रण दे रही है। यह हड़ताल के सफलता का स्पष्ट प्रभाव दिखाई देता है। विजय श्री अवश्य मिलेगा।
हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब। संघे शक्ति कलियुगे। शिक्षक एकता जिंदाबाद। इंकलाब जिंदाबाद।
Be the first to comment