पटना। पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार की सुबह एक मकान से भयानक बम विस्फोट हो गया। घटना में दो घर ध्वस्त हो गए हैं। पांच लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक, पटना के गांधी मैदान के सालिमपुर अहरा के गली नंबर एक स्थित एक पुराने मकान में दो बार विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था। मकान में मौजूद एक परिवार के पांचों सदस्य घायल हो गए हैं, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था। दो महीने से पहले ही इसमें किराएदार रहने आए थे।
Be the first to comment