अमेठी: मजदूरी मांगना पड़ा मंहगा, मालिक ने की युवक से मारपीट

  • 4 years ago
जिले के थाना क्षेत्र मोहनगंज के शाहमऊ कस्बे की है जहां एक युवक को मालिक से 300 रूपए मजदूरी मांगना काफी महंगा पड़ गया। दबंग मालिक ने मजदूर युवक को घर के अंदर से लोहे कि रॉड निकालकर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच मजदूर युवक की मां व पिता बीच बचाव में उतरते हैं तो दबंग ने उन्हें भी पीटा। वीडियो में देख सकते हैं दबंग कैसे दौड़कर रॉड लाता है और पीटने लगता है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मोहनगंज पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।