लखनऊ: बच्चों की लड़ाई में बड़े भिड़े, गोली लगने से युवक घायल

  • 4 years ago
लखनऊ में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जहां बदमाशों का बोलबाला है। वहीं लोगों के भीतर गुस्से का नशा इतना ज्यादा है कि वह जरा से बात में गोलियां चलाकर दहशत फ़ैलाने से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। यहां बच्चों के बीच हुए विवाद ने इतना बड़ा रूप ले किया कि बच्चों की लड़ाई में बड़े सामने आ गए और गोलियां चला दी। दो पक्षों में गोलियां चलने से मौके पर भगदड़ मच गई। गोली एक युवक की कमर में लगी है। घरवालों ने उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी सहित कई अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल घटना से घरवालों के साथ गांववाले भी काफी भयभीत हैं। कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान बच्चों में हुआ था विवाद जानकारी के अनुसार, घटना मड़ियांव थाना क्षेत्र के कमलापुर बढ़ौली की है। यहां के रहने वाले योगेन्द्र सिंह का बेटा चंदन सिंह एरिया में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है। वह कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग भी करता था।उसी कोचिंग में तरैयबाग निवासी लवकुश का बेटा अमन यादव भी पढ़ता है। शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अमन घर पहुंचा अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी शाम 6:30 बजे अमन उसे पिता लवकुश, दोस्त प्रकाश व अमन और बरसाती चंदन के घर पहुंच गए और विवाद में गोली चला दी।