अजीतमल के इमिलिया रोड पर तेज रफ्तार बाइक और टेंपो की भिड़ंत में 10 घायल

  • 4 years ago
औरैया : अजीतमल तहसील क्षेत्र में इमलिया के सामने हाथी राजन के पास मोटरसाइकिल और टेंपो की हुई भिड़ंत जिसमें 10 लोग घायल हो गए है। गंभीर हालत में 3 लोगों को सैफई रिफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि बाबरपुर से टेंपो औरैया के लिए जा रहा था। जिसमें हाथी राजन के पास मिथुन पुत्र जीवन लाल की बाइक टेंपो के सामने आ गई ।जिससे टेंपो चालक रमेश चंद्र पुत्र लाल सिंह निवासी महाराजपुर औरैया का संतुलन बिगड़ गया। जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें अमित कुमार पुत्र राम सनेही उम्र 48 वर्ष निवासी विलावा अजीतमल ,औरैया कुमारी विशाखा पुत्री राजीव कुमार निवासी रतनीपुर भीखेपुर, रमेश चंद्र पुत्र लाल बिहारी टेंपो चालक महाराजपुर,अनीता पति चंद्रशेखर निवासी मानपुर दासपुर उम्र 35 वर्ष औरैया समेत 10 लोग घायल हो गए हैं। जबकि विनोद कुमार पुत्र भूरे लाल निवासी काकरपुर अजीतमल, सुधा , भूरी देवी , रमेशचंद्र ,विनोद कुमार ,मिथुन को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया है