मैनपुरी -जिलाधिकारी ने शुध्दता के लिए ईसन नदी का पानी पीकर चैक किया

  • 4 years ago
मैनपुरी में औछा के ग्राम मधन के पास बने इशन नदी के डैम का जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। डैम पर पहुंचकर जिलाधिकारी नदी में उतर गए और जल की शुध्दता चैक करने के लिए पानी को पीकर चेक किया। यह देख मौजूद अन्य अधिकारीगण और लोग दंग रह गए। हर तरफ जिलाधिकारी के इस प्रकार के निरीक्षण की चर्चा करने लगे। डीएम साहब ने एक मुहिम छेड़ी है जिसको नाम दिया है - हमारा बचपन हमारी नदी , ईशन नदी .