वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लगाया कैम्प

  • 4 years ago
वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लगाया कैम्प एंकर :- कानपुर में आज गोविन्द नगर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेट जीएसटी पंजीकृत अभियान के तहत केम्प लगाया गया। जिसमें गोविन्द नगर के व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। वही कैम्प में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया। कैम्प का आयोजन कराने वाले भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी रोहित अवस्थी ने बताया कि कई बार व्यापारी समय न होने के चलते कार्यालयों में चक्कर लगाते रहते है। मगर उनका काम नहीं हो पाता है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को ही व्यापारियों के बीच भेजा भेजा जा रहा है। जिसको लेकर आज गोविन्द नगर में कैम्प लगाया गया है। जिसमें व्यापारी भी आगे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। वही वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी अपूर्व शुक्ल ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग के द्वारा आज जो कैम्प लगाया गया है उसमें सभी छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि इसका सभी को लाभ लेना चाहिए। जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यापारियों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा हो जाता है। साथ ही छोटे व्यापारियों को तीन हजार रुपए की पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। जोकि एनपीएस योजना के तहत होगा। 

Category

🗞
News

Recommended