Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
शामली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ नगर के बस स्टैंड पर पहुंच कर सर्वे कर निशानदेही करी। इस दौरान टीम को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पडा। बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम नगर के बस स्टैण्ड पर पहुंची। टीम ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर बुलाते हुए नगर के दोनों और बाहरी छोरों से पैमाईश का काम शुरू करते हुए स्थानीय बस स्टैण्ड की पैमाईश करनी शुरू की। टीम ने वर्तमान रोड के मध्य से 55 फुट पर दोनों और निशान लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प स्वामी दिनेश गुप्ता ने टीम के निशानदेही का विरोध किया। उनके अनुसार टीम तय मानक से ज्यादा जगह पर निशान लगा रही है। जिसके बाद टीम ने आगे दुकानों पर निशान देही का काम शुरू किया। टीम की कार्यवाही से दुकानदारों में हंडकंप की स्थिति रही। वही कई दुकानदारों की दुकान पैमाईश की जद में आने से बचने पर उन्होंने राहत की सांस ली। राजस्व विभाग क लेखपाल सूर्यदेव सिंह व लवकेश कुमार व ठेकेदार देवेन्द्र मलिक ने बताया कि दिलबाग, जाहिद, असलम, साबिर, जाबिर व नासिर पुत्रगण रफीक आदि ने टीम की पैमाईश का विरोध किया। उन्होंने टीम की पैमाईश को 55 फुट के स्थान पर 40 फुट करने के लिए कहा तथा उन्होंने टीम के कार्य में बाधा डाली। वही टीम ने बस स्टैण्ड पर अकबर, रफीना, अख्तर, शाहिन, खुर्शीद, साजिद, जावेद, सलीम, वाजिद, नदीम, जहीर, शहजाद, एजाज, राजकुमार, आत्माराम, विनय, महीपाल, हाजी अनवार, जुम्मा, सोनू, धर्मबीर, मुस्तकीम, हाजी मेहरदीन, शमशाद, जहीर आरजू सहित दर्जनों दुकानदारों की दुकानों पर निशानदेही की है। जल्द ही विभाग की और से उनको नोटिस दे दिया जायेगा।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended