1 फरवरी को चारों दोषियों को नहीं हुई फांसी क्यों जाने इसका राज

  • 4 years ago
इस विधा में बताया गया है कि निर्भया के चारों दोषियों को फांसी क्यों नहीं हुई और उसका कारण क्या था उसका कारण यह था कि कोर्ट ने उनके केस को सुरक्षित रख लिया है और कोई डेथ वारंट भी नहीं जारी किया इस कारण से निर्भया के दोषियों को अभी फांसी नहीं हो सकती और अभी दिल्ली में चल रहे चुनाव उनको फांसी अगर होगी तो इस चुनाव के बाद ही

Recommended